शिवपुरी। पिछले 4 माह से लगातार रामायण ज्योतिष सीख रहे ज्योतिष आचार्य पंडित विकासदीप शर्मा मंशापूर्ण ज्योतिष का कोर्स पूर्ण हुआ। उसका सर्टिफिकेट उन्हें प्रदान किया गया। शर्मा ने बताया कि रामायण ज्योतिष, ज्योतिष विद्या और वर्तमान युग का एक बहुत ही आधुनिक तरीका है। हमने इसे इसीलिए भी सीखा है क्योंकि बहुत से ज्योतिष प्रेमी, ज्योतिष सीखने की चाह रखते हैं। इस सरल विधि द्वारा आप 4 माह में ज्योतिष विद्या को सीख सकते हैं। यह जीवन भर सीखने की विद्या है। इसमें कभी कोई पूर्ण तो हो ही नहीं सकता। साथ ही ईष्ट कृपा, गुरु कृपा और पितृ कृपा बिना फलित होना संभव ही नहीं है। रामायण ज्योतिष हमें यह बताता है कि इस विद्या को करने वालों को जीवन में क्या लाभ और हानि उठानी पड़ती है। हमें कैसे अपने जीवन में इस विद्या का उपयोग करना है और किस व्यक्ति पर यह विद्या कभी फलित ही नहीं होती यह सब जानकरी हमें ज्ञात होती है। बता दें कि पंडित विकास दीप युवा ज्योतिषियों में सबसे अग्रणी पंक्ति में शामिल हैं। उन्होंने बेहद कम समय में पूरी लगन से आधुनिक ज्योतिष विद्या को अपनाया और आज उनके पास लोग समय लेकर मिलते हैं। अकेले शिवपुरी ही नहीं बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लोग उनके बताए ज्योतिष माध्यम से लाभ प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने रामायण ज्योतिष से पूर्व अन्य ज्योतिष विद्या में भी महारत हासिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें