शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी की नगर इकाई दिनारा में युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम की श्रृंखला में युवा संगोष्ठी का आयोजन हुआ व नगर खेल कुंभ का शुभारंभ भी हुआ। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक गौरव राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने सर्वप्रथम युवाओं की संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा नशे, जुआ जैसी कई तरह की विकृतियों में फंसा हुआ है युवाओं को इस प्रकार के सभी विकारों से दूर रहना चाहिए व उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका होगी । आज के युवाओं को विवेकानंद जी से प्रेरणा लेने कि व उनके विचारों पर चलने की आवश्यकता है। व उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेलो भारत आयाम के द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज भारत को खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी इकाइयों में नगर खेल कुंभ आयोजित किए जा रहे है। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले । उन्होंने मैच का टॉस करवा कर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व अंत में विजेता टीम को शील्ड और मेडल व हारने वाली टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल दिए । इस कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारणी सदस्य कृष्णा सांवला,नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें