शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल प्रशासन की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन संजना वर्मा, मोहिनी यादव और लक्ष्मी जाटव ने किया। वहीं, स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर, उनकी पत्नी किरण ठाकुर, प्रिंसिपल कीर्ति गाला सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान चंचल ओझा, अर्शदीप कौर, और जिया सोनी ने मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बनाया।
कार्यक्रम में मिस्टर एसपीएस शिवम् यादव, मिस एसपीएस वंशिका पाठक, मिस फेयरवेल मनप्रीत कौर और मिस्टर फेयरवेल साहिबजीत सिंह को चुना गया। संचालक अशोक ठाकुर और प्रिंसिपल कीर्ति गाला ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्रा जिया सोनी ने सभी को धन्यवाद दिया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें