
#धमाका अलर्ट: दोस्तों जरा ध्यान दीजिए, आज शनिवार को सुबह 11 बजे एक पिट्ठू बैग गिर गया है, बंसल स्वीट्स आनंद दूध डेयरी अस्पताल चौराहा से विवेकानंद कॉलोनी के बीच गिरा बैग मिले तो सूचित करें, इनाम दिया जाएगा, नंबर क्लिक खबर
शिवपुरी। दोस्तों जरा ध्यान दीजिए, आज शनिवार को सुबह 11 बजे एक पिट्ठू बैग रास्ते में कहीं गिर गया है। जिसमें भवन की रजिस्ट्री और कुछ कागजात रखे हुए हैं। ये बैग आज बंसल स्वीट्स आनंद दूध डेयरी अस्पताल चौराहा से विवेकानंद कॉलोनी के रास्ते में कहीं गिर गया है। रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपना बैग रास्ते में ढूंढा लेकिन नहीं मिला इसलिए धमाका को जानकारी दी है। अगर किसी को भी बैग मिले या दिखाई देवे तो तत्काल रवीन्द्र गुप्ता जी के मोबाइल नंबर 94254 87923 अथवा धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला जी के मोबाइल नंबर 98262 11550 पर सूचित कीजिए। उचित इनाम दिया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें