शिवपुरी। शहर के रसूखदार किस तरह छुटभैय्यों जैसी हरकत करते रहते हैं इसकी बानगी कई बार देखने मिलती रही है। आज छतरी रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के आगे स्थित परिणय वाटिका का मुख्य द्वार खुद की बाउंड्री वॉल को काफी पीछे छोड़ते हुए सड़क तक लगा दिया है। लोगों का कहना है कि आज सरकारी भूमि पर द्वार बनाया कल धीरे से बाउंड्री वॉल आगे निर्मित कर ली जाएगी। राहगीरों ने सवाल उठाया कि आखिर नगर पालिका को ये सब दिखाई क्यों नहीं देता। उसे कोर्ट रोड की दुकानों के बाहर रखा अस्थाई सामान तो नजर आता है लेकिन किसी रसूखदार का पूरा लंबाई में लगाया गया टेंट दिखाई नहीं देता। पेड़ पौधों की आड़ लेकर सड़क पर लगाया गया टेंट लोगों ने तत्काल हटवाने की मांग की है। बता दें कि इसके पहले भी परिणय वाटिका के पीछे स्थित जाधव सागर की पार को घेरे जाने को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब देखना होगा कि नपा या कलेक्टर साहब इस घेराबंदी पर क्या कारवाई करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें