शिवपुरी। गुना में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। शिवपुरी क्लब की एनसी अकादमी के 5 खिलाड़ियों ने इसमें सहभागिता की। बैडमिंटन कोच निखिल चौकसे ने बताया कि गुना में आयोजित प्रतियोगिता में अशोकनगर, रावगढ़, गेल , शिवपुरी, एनएफएल , बिना के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
जिसमें शिवपुरी के अकादमी के अनय मित्तल, विवेक छाबड़ा ,अंश सिंघल ,सर्वज्ञ शर्मा, आराध्या श्रीवास्तव ने अपने शुरुआती दौर में अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर क्वार्टर फाइनल एवं सेमी फाइनल तक का सफर तय किया एवं टूर्नामेंट के टॉप 4 एवं टॉप 8 के खिलाड़ियों में अपनी जगह सुनिश्चित की!
खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर डॉक्टर एमडी गुप्ता, एन के राठी, दीपक अग्रवाल, राघवेंद्र दीक्षित, सर्वेश् अरोरा ,नितिन चौकसे, विवेक पाठक, अरुण वर्मा, तानु राजोरिया, मनोज मित्तल, अमिताभ त्रिवेदी ,राजेश वर्मा, विमल जैन ,आशीष जैन, गुलशन विरमानी, महेन्द्र वशिष्ठ ने इस प्रदर्शन के लिए उनको बधाइयां दी हैं एवं आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें