Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: "पौधों" से "प्यार" करने वाले "दंपत्ति" को "गुलाब" ने बनाया "विजेता", "शिवपुरी BSNL के अधिकारी रहे सुरेश गुप्ता के बेटे अक्षय और बहु शिवांगी हुए भोपाल में पुरस्कृत"

गुरुवार, 16 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। यूं तो हमने खेल, नाटक, खेती आदि विषयों की प्रतियोगिता में लोगों को पुरस्कृत होते देखा है लेकिन पौधों से प्यार के चलते कोई गुलाब भी किसी पति पत्नी को पुरस्कृत करवा सकता है ऐसी मिसालजरा कम ही देखने को मिलती है, लेकिन ऐसा ही हुआ जब शिवपुरी BSNL में अधिकारी रहे सुरेश गुप्ता के भोपाल निवासी बेटे और बहु को गुलाब ने विजेता बनाया। दरअसल ल 44वी अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी, भोपाल में 11 -12 जनवरी को आयोजित हुई। जिसमें World Federation of Rose Society की अध्यक्षा  Diana Vom Berg ने हिस्सा लिया। इसमें अलग अलग प्रकार के लगभग 500 गुलाब प्रदर्शित किए गए। कई प्रतियोगी अपने गुलाब लेकर आए। जिसमें अक्षय गुप्ता और शिवांगी गुप्ता ने HT, Floribunda or Miniature Variety में हिस्सा लिया और तीनों वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। आपको जानकर खुशी होगी कि अक्षय गुप्ता और शिवांगी गुप्ता के पास लगभग 40 प्रकार के अलग अलग  गुलाब हैं। साथ ही 12 तरह के हिबिस्कस (गुड़हल) और साथ ही कुछ मोगरा के पौधे भी हैं। इस उपलब्धि पर शिवांगी गुप्ता का लाइव इंटरव्यू आकाशवाणी के विविध भारती के भोपाल केंद्र पर 13 जनवरी को "श्रष्टि" कार्यक्रम के अंदर हुआ। आप दोनों को mamakadhamaka.com की तरफ से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। पाठकों तो फिर आप भी करते रहें पौधों से प्यार। जिससे धरती हरि भरी तो रहेगी ही साथ ही आप कभी न कभी गुलाब से पुरस्कृत भी हो सकते हैं। 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129