मां-बेटी की मौत, ट्रक ड्राइवर भी घायल जिस मकान पर ट्रक पलटा वह अमर आदिवासी नाम के शख्स का बताया जा रहा है। एक महिला ने बताया कि हादसे के वक्त हरकंवर आदिवासी (35), बेटी सरोज (12), बेटी काजल (15) ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे। तभी वहीं से गुजर रहा ट्रक (R) 11 GC 9423) बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में मां हरको और बेटी सरोज की दबकर मौत हो गई जबकि नवल घायल हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें