शिवपुरी। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी को टूरिस्ट विलेज शिवपुरी में मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगू भाई पटेल को उनके एडीसी के एडीसी के माध्यम से अपनी समस्याओं के विषय में ज्ञापन भेंट किया गया। उनसे चर्चा कर बताया की जिला केंद्रीय सहकारी बैंक शिवपुरी में विगत तीन से अधिक वर्षों से बैंक के 90,000 से अधिक ग्राहकों का लगभग ढाई सौ करोड़ रूपया अटका हुआ पड़ा है। जिसे बैंक के द्वारा भुगतान किए जाने में असमर्थता व्यक्त की जा रही है। मात्र ₹1000 के लगभग प्रति सप्ताह ग्राहकों को बैंक के द्वारा भुगतान किया जाता है।
अनेक सेवानिवृत कर्मचारीयो, किसान भाइयों और मजदूर वर्ग के व्यक्तियों द्वारा अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई इस बैंक में जमा होने से वे दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं। प्रति दिन की आवश्यकताओं को पूरा करने में भी बहुत परेशानी आ रही है। बीमारी का इलाज ,बच्चों की पढ़ाई लिखाई ,राशन पानी का खर्चा इत्यादि छोटे-मोटे खर्चों के लिए भी बैंक के द्वारा पैसा प्राप्त न होने से जीवन संकट में हो गया है।
माननीय एडीसी ने बहुत ही ध्यान पूर्वक प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुना। ज्ञापन को ग्रहण किया और इस पर सक्षम कार्यवाही करने का भरपूर आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में श्री वीरेंद्र कुमार जैन ,महेंद्र कुमार रावत ,श्री दौलत राठौर एवं श्री अजीज खान इत्यादि सम्मिलित थे, जिन्होंने सामूहिक रूप से एडीसी महोदय को ज्ञापन भेंट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें