ट्रायल्स की तारीख 12 जनवरी 2025 है और इसके लिए इंद्रा देवी सिसोदिया क्रिकेट क्लब, खेल परिसर पी. जी. कॉलेज के पास, गुना में सुबह 10 बजे से चयन ट्रायल होगी।
महत्वपूर्ण बात याद रखिएगा
आयु सीमाः केवल 19 से 22 वर्ष के खिलाड़ी ही इस ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। पंजीकरणः ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन 11 जनवरी 2025 शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए: सोशल मीडिया पर उपलब्ध QR कोड स्कैन करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
ऑफलाइन फॉर्मः ट्रायल्स के स्थान से फॉर्म प्राप्त करें, और दोनों ही ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन पूरी तरह निःशुल्क हैं।
योग्यताः मध्य प्रदेश संभाग में खेले हुए खिलाड़ी इस ट्रायल्स में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे। आइए, अपने क्रिकेट कौशल को दिखाइए और अपने सपनों को हकीकत में बदलिए!
यहां कीजिए संपर्क
अधिक जानकारी के लिए उमेश शर्मा के मोबाइल 8319820730, समी खान के मोबाइल नंबर 7987238092 और उस्ताद छोटे खान के मोबाइल नंबर 9009276400
सभी चयनित खिलाड़ियों को न केवल ग्वालियर चीता टीम में खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर के साथ खेलने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें