
#धमाका बड़ी खबर: SDM के बाबू पर लोगों की जमानत के लिए एक हजार रिश्वत मांगने का आरोप, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी और उनके साथी पदाधिकारियों ने आज एसडीएम उमेश कौरव के कार्यालय का किया घेराव, देखिए वीडियो
शिवपुरी। जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी और उनके साथी पदाधिकारियों ने आज शुक्रवार की शाम सवा चार बजे एसडीएम उमेश कौरव के कार्यालय की घेराबंदी कर डाली। एसडीएम कार्यालय के एक कर्मचारी पर रिश्वतखोरी के जमकर आरोप लगाते हुए एडवोकेट विजय तिवारी खासे गुस्से में नजर आए। मीडिया से कहा कि कार्यालय का बाबू 151 की हर जमानत के एवज में वकीलों से एक एक हजार की रिश्वत मांगता है। एक वकील के प्रभाव में काम करता है। आज जब शिकायत के चलते मैने वास्तविकता का पता लगाने की कोशिश की तो बाबू ने कहा एसडीएम साहब के खर्चे उठाने के लिए रुपए लेना पड़ते हैं।तिवारी ने कहा कि इससे साफ होता है कि एसडीएम की भी इस रिश्वतखोरी में मिली भगत है। उन्होंने उक्त बाबू को तत्काल हटाए जाने की मांग की अन्यथा आंदोलन की धमकी दी। उनके साथ पूर्व अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र समाधियां भी मौजूद थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें