* सीईओ जिला पंचायत के निर्देशन में 6 सदस्यीय टीम करेगी काउंसलिंग
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के आठ विकासखण्डों में लंबे समय से रिक्त पड़े विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) के 37 पदों सहित 80 जनशिक्षा केन्द्रों में खाली जनशिक्षक (सीएसी) के 129 पदों पर जिला शिक्षा केन्द्र जल्द ही प्रतिनियुक्ति देने जा रहा है। तमाम तकनीकी बिंदुओं के निराकरण के बाद बड़े स्तर पर
होने वाली इस प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया की प्रारंभिक तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और 13 फरवरी को यह काउंसलिंग सीईओ जिला पंचायत के निर्देशन में 6 सदस्यीय काउंसलिंग समिति द्वारा संपन्न कराई जाएगी। बता दें कि जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों की अकादमिक मॉनीटरिंग के लिए सीएसी और बीएसी महत्वपूर्ण कड़ी है और पूर्व की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त होने के बाद जिले में वर्तमान में सीएसी के 140 पदों में से 129 रिक्त बने हुए हैं जबकि बीएसी के प्रत्येक विकासखण्ड में पाँच पदों के हिसाब से कुल 40 पदों में से 37 पद खाली हैं और फिलहाल प्रभारी व्यवस्था के सहारे विभाग काम चला रहा है।
1 जनवरी को 52 से ऊपर आयु तो अपात्र
सीएसी व बीएसी के रिक्त पदों के लिए शिक्षा विभाग में कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षक व माध्यमिक शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। इसके लिए जो प्रमुख नियम और पात्रता निर्धारित है उनमें सबसे महत्वपूर्ण निर्देश आयु को लेकर हैं। 1 जनवरी 2025 को जिन अभ्यार्थियों की आयु 52 वर्ष से अधिक हो चुकी है वे इस प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा अभ्यार्थी के विरूद्ध कोई विभागीय जांच ,आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत प्रचलित होने पर भी वे अपात्र होंगे।
6 सदस्यीय कमेटी में यह होंगे शामिल
इस पूरी प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया के लिए कलेक्टर द्वारा 6 सदस्यीय समिति नियुक्त की गई है जिसमें कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, डाइट प्राचार्य एमयू शरीफ ,एपीसी अकादमिक मुकेश पाठक व प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि प्रत्येक विकासखण्ड में बीएसी के पाँच विषयवार पद होते हैं जिनमें अंग्रेजी, भाषा, विज्ञान,गणित व सामाजिक विज्ञान विषय शामिल हैं। जबकि प्रत्येक जनशिक्षा केन्द्र में दो-दो सीएसी के पद होते हैं जिनमें एक विज्ञान जबकि दूसरा कला विषय का। फिलहाल कोलारस, बदरवास, करैरा, नरवर, पोहरी व पिछोर में बीएसी के सभी पाँचों पद रिक्त हैं। जबकि शिवपुरी में तीन व खनियांधाना में चार पद खाली हैं।
इनका कहना है
जिले में सीएसी के 129 व बीएसी के 37 रिक्त पदों पर राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार 13 फरवरी को प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित की जा रही है जिसमें वरिष्ठता के आधार पर गठित समिति काऊंसलिंग प्रक्रिया को संपन्न कराएगी।
दफेदार सिंह सिकरवार

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें