शिवपुरी, 30 जनवरी 2025। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सीवर लाइन मिलान के कारण अस्पताल चौराहे से लेकर जय स्तंभ चौराहे का मार्ग 31 जनवरी से 01 फरवरी तक अवरोध रहेगा। ऐसा इसलिए होगा कि
शिवपुरी झील संरक्षण परियोजना के अंतर्गत विभाग द्वारा शिवपुरी शहर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी कार्यालय के पास नाले में मिलान कार्य किया जा रहा है, इस कारण अस्पताल चौराहे से लेकर जय स्तंभ चौराहे तक 31 जनवरी से 01 फरवरी तक मार्ग बंद रहेगा।
ये तो है सरकारी बयान लेकिन आपको बताना चाहेंगे कि जिस सीवर परियोजना के घर घर कनेक्शन होने के पहले केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया और कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने योजना की सफलता या असफलता की टेस्टिंग किसी बाहर की कंपनी से करवाने के निर्देश दिए हैं और भोपाल एक पत्र लिखकर बाहरी एजेंसी से परीक्षण के लिए कहा है उस योजन का काम अभी तक जारी है। जबकि सूत्र बता रहे है कि योजना फेल होने के पूरे आसार है ! फिर भी शहर की मुश्किल से बनी सड़कें, नाले लाइन जोड़ने के नाम पर क्यों निपटाए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें