शिवपुरी। ग्राम सेसई सड़क मैं रैया सरकार (हनुमान जी) मंदिर पर कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर रैया सरकार के भक्त,सैकड़ों महिलाओं,वच्चे , बुजुर्ग,ग्रामीणों द्वारा, वड़े
उत्साह और धूमधाम से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो श्री हनुमान मंदिर रैया सरकार के प्रांगण मैं कथा स्थल पर पहुंची, इसके साथ ही संगीत मय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।