शिवपुरी। शहर में बाइक से गैस सिलेंडर उठाकर भाग जाने की घटना सीसीटीवी से प्रकाश में आई है। शहर के जल मंदिर रोड पर आज दोपहर लक्ष्मी अग्रवाल के घर के बाहर एक भरा सिलेंडर निकाल कर रखा था। जिसे पड़ोसी को देना था इसलिए उन्हें बुलाने चले गए। इसी बीच कमलागंज से न्यू ब्लॉक की तरफ जा रहे दो बाइक सवार निकले, जो सिलेंडर देखकर रुके और पीछे आकर बाइक पर सिलेंडर रखकर भाग निकले। दिन दहाड़े जब सिलेंडर अचानक लापता हुआ तो सीसीटीवी कैमरे की सहायता ली तो देखा दो युवक सिलेंडर लेकर भाग निकले हैं। (देखिए वीडियो) लोगों ने सीसीटीवी में युवकों को पहचान लिया है, यदि कल तक सिलेंडर वापिस नहीं लौटाया तो पुलिस के साथ उनके घर पर छापामारी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें