शिवपुरी 1 जनवरी 2025। नए साल के शुभारंभ के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपने कई कर्मचारियों को उपहार दे दिया है। विभाग द्वारा 11 नर्सिंग आफीसर को 100 प्रतिशत वेतन भुगतान करने के आदेश जारी करने के साथ ही 4 एमपीडब्लू और 1 एएनएम का निलंबन समाप्त कर बहाल कर दिया जबकि 6 कर्मचारियों के अर्जित एवं लघुकृत तथा मेडीकल अवकाश स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि नव वर्ष स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी के कर्मचारियों के लिए एक प्रकार से खुशी की खबर लेकर आया है। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र खटका पर पदस्थ निलंबित एएनएम विमला र्तिकी को बहाल करने की कार्यवाही की गई है।
इसके साथ ही एमपीडब्लू ओम प्रकाश जाटव को निलंबन से बहाल कर उप स्वास्थ्य केन्द्र गणेश खेड़ा पदस्थ किया गया। एमपीडब्लू मुकेश शर्मा को निलंबन से बहाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहारी, विकासखंड खनियाधांना, एमपीडब्ल्यू प्रकाश चंद्र राजपूत को उप स्वास्थ्य केंद्र बुधोनराजापुर विकासखंड खनियाधाना, एमपीडब्लू संजय गुप्ता को निलंबन से बहाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमोलपठा पर पदस्थ किया गया है। इसके साथ 6 कर्मचारियों के अर्जित एवं लघुकृत तथा मेडीकल अवकाश स्वीकृत किए गए हैं तथा क्षैत्रीय संचालक संभाग ग्वालियर द्वारा 11 नर्सिंग आफीसर की परवीक्षा अवधि समाप्त किए जाने के निर्देश के उपरांत उन्हें 100 प्रतिशत वेतन भुगतान के आदेश जिला स्तर से जारी कर दिए गए हैं। इनमें शिवपुरी जिले में नर्सिंग आफीसर के पद राजू खाडा सामु.स्वा.केन्द्र पोहरी, रविका डामौर सामु.स्वा.केन्द्र बैराड, प्रीति साहू सामु.स्वा.केन्द्र बैराड, अल्का धुर्वे सामु.स्वा.केन्द्र बैराड. अरूणा पटेल सामु.स्वा.केन्द्र पोहरी, मंजू तुर्कर सामु.स्वा.केन्द्र पोहरी, रीता पंचेश्वर सामु,स्वा,केन्द्र पिछोर, मानसी चौरसिया पोहरी, योगेश्वरी कुतरिये सामु,स्वा, केन्द्र पिछोर, नीलम सेनी सामु,स्वा, केन्द्र सुभाषपुरा, पूजा साकेत सामु.स्वा.केन्द्र करैरा हैं। यह नियुक्ति के उपरांत परीविधा अवधि पर काम कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें