शिवपुरी। मास्टर माइंड अबेकस (अग्रवाल एजुसर्व) में अध्ययनरत कु. मानवी श्रीवास्तव पुत्री श्री योगेंद्र श्रीवास्तव (Y. D. C.) ने नेशनल लेबल मास्टर माइंड अबेकस में ऑल इण्डिया में प्रथम स्थान एवं गोल्ड मेडल प्राप्त कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया
जिसमे संस्थान की संचलिका श्रीमति संगीता अग्रवाल योगेंद्र श्रीवास्तव. उमेश श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव विकाश श्रीवास्तव विपुल श्रीवास्तव अंशुल श्रीवास्तव नीरज शर्मा सोहन अग्रवाल राजेंद्र श्रीवास्तव प्रदीप अवस्थी नीरज सदैया ब्रजेन्द्र भार्गव स्नेह रघुवंशी रामकृष्ण रघुवंशी ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें