आइए आपको फ़्लैश बैक में लिए चलते हैं
पाठकों आपमें से अधिकतर लोगों ने रीनारॉय और जितेंद्र की नागिन फिल्म देखी होगी। जब सुनील दत्त जैसे नामी चेहरे जंगल में जाते हैं और रीनारॉय को नृत्य करते देखते हैं। "तेरे संग प्यार में नहीं छोड़ना" इस गीत पर रीना राय और जितेंद्र का कभी न भूलने वाला नृत्य, संगीत के बीच जब जितेंद्र इच्छाधारी नाग नागिन होने से रूप बदलकर रीनारॉय के पास आता है तो सुनील दत्त की टोली का एक साथी उसे गोली मार देता है। एकदम सन्नाटे के बीच क्रोधित नागिन यानी रीनारॉय इन सभी को अपनी आंख में बसा लेती है और फिर एक एक करके सभी को डसती है या किसी तरह मारकर अपने नाग की मौत का बदला लेती है। दोस्तों आप कहेंगे कि यार हमने कई बार फिल्म देखी फिर आज क्यों फ्लैशबैक फिल्म चला रहे हो तो उपरोक्त घटना इससे मिलती जुलती है इसलिए ये बात याद दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें