Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका डिफरेंट खबर: याद आई रीना रॉय की फिल्म नागिन, जब एक कोबरा नागिन अपने नाग की मौत के बाद रौद्र रूप में आ गई और फन फैलाकर कुछ घंटे मृत नाग के पास बैठी रही, लोग बोले, क्या हितेचि चालक से बदला लेगी नागिन ? देखिए VIDEO

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। MP के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम छितरी में आज 2 जनवरी 2025 को एक कोबरा नागिन अपने नाग की मौत के बाद रौद्र रूप में आ गई और फन फैलाकर कुछ घंटे मृत नाग के पास बैठी रही। दरअसल एक खेत में हितेचि चलाई जा रही थी। इसी बीच उसके नीचे एक कोबरा नाग नागिन का जोड़ा आ गया। दोनों के आधे हिस्से के निचले भाग में गंभीर चोट आई और नाग की मौके पर ही मौत हो गई। इस मौत से विचलित नागिन चोटिल होने के बावजूद उसी नाग के पास बैठी नजर आई। क्रोध की आग में जलती नजर आ रही नागिन हितेचि मशीन की तरफ एक टक देखे जा रही थी। ये देख खेत के मालिक ने नरवर इलाके के ख्यातनाम सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया। वे मौके पर गए तो देखा दोनों को एक ही जगह चोट लगी लेकिन गंभीर चोट ने नाग को तत्काल मौत की नींद सुला दिया जबकि नागिन भी गंभीर थी। सलमान के अनुसार नागिन भी नहीं बचेगी लेकिन उन्होंने प्राथमिक उपचार देकर उसे जंगल में छोड़ दिया। इधर नाग की अंतिम क्रिया कर अग्नि के हवाले किया जिससे उसे कोई जानवर निवाला न बना ले। आज जिले भर में ये घटना चर्चा की वायस बनी हुई है। लोग नागिन फिल्म की याद कर रहे हैं। उनका कहना है कहीं वह नागिन हितेचि के चालक को ढूंढते उसके घर तो नहीं जा पहुंचेगी!
                 (देखिए खास video)
आइए आपको फ़्लैश बैक में लिए चलते हैं 
पाठकों आपमें से अधिकतर लोगों ने रीनारॉय और जितेंद्र की नागिन फिल्म देखी होगी। जब सुनील दत्त जैसे नामी चेहरे जंगल में जाते हैं और रीनारॉय को नृत्य करते देखते हैं। "तेरे संग प्यार में नहीं छोड़ना" इस गीत पर रीना राय और जितेंद्र का कभी न भूलने वाला नृत्य, संगीत के बीच जब जितेंद्र इच्छाधारी नाग नागिन होने से रूप बदलकर रीनारॉय के पास आता है तो सुनील दत्त की टोली का एक साथी उसे गोली मार देता है। एकदम सन्नाटे के बीच क्रोधित नागिन यानी रीनारॉय इन सभी को अपनी आंख में बसा लेती है और फिर एक एक करके सभी को डसती है या किसी तरह मारकर अपने नाग की मौत का बदला लेती है। दोस्तों आप कहेंगे कि यार हमने कई बार फिल्म देखी फिर आज क्यों फ्लैशबैक फिल्म चला रहे हो तो उपरोक्त घटना इससे मिलती जुलती है इसलिए ये बात याद दिलाई।


















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129