करैरा। मेरा श्याम परिवार जन कल्याण समिति करेरा द्वारा तृतीय 11 कन्या विवाह उत्सव एवं पांचवा वार्षिक श्री खाटू श्याम बाबा संकीर्तन कार्यक्रम 26 फरवरी बुधवार को आयोजित हो रहा है। श्याम परिवार द्वारा तीसरी बार 11 कन्या विवाह उत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त विवाह कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी करेरा से प्रातः 11:00 बजे बारात प्रस्थान करेगी, जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा।बरात आगमन एवं टीका राम राजा गार्डन में दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा। सभी वर वधू का वरमाला कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे एवं पाणिग्रहण संस्कार रात्रि 1:00 बजे तथा शुभ विदाई 27 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे की जाएगी। आयोजकों ने उक्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भव्य तैयारी की है, कार्यक्रम में भजन गायिका अधिष्टा, अनुष्का, सुरेंद्र झा सहित म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर द्वारा श्याम परिवार एवं भक्तजनों के लिए भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है। श्याम परिवार के अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा सहित आयोजको ने सभी श्याम परिवार एवम भक्तजनों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर भजन संध्या में सम्मिलित हो व वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें