
#धमाका बड़ी खबर: नकाबपोश दो बाइक सवार सुरेश किराना नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी से राजश्री गुटखा का बोरा उठाकर ले गए, कीमत 19,100 रुपए, देखिए video
शिवपुरी। शहर के दो बाइक सवारों ने शहर भर में आतंक बरपा रखा है। कभी ये रास्ते से गैस सिलेंडर उठाकर बाइक से फरार होते हैं, कभी बाजार में दुकान से सामान उठाकर निकल लेते हैं तो बीते रोज शहर के देहात थाना पुरानी शिवपुरी इलाके स्थित सुरेश किराना नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी की दुकान से राजश्री गुटखा का बोरा चुरा ले गए है। जिसकी कीमत 19,100 रुपए है। दुकान मालिक सुरेश शिवहरे के मुताबिक दो नकाब पहने हुए युवक है जो उनकी दुकान से बोरा उठकर भागे। बाद में विष्णु मंदिर रोड तरफ निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में समय लगभग 3.45 कैद हुए हैं। बता दें कि ठीक इसी तरह के हुलिए के दो युवक बाइक से सामान उठाकर भागते पहले भी सीसीटीवी में कैद होते रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें