Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: शहर के सिद्धेश्वर रोड स्थित प्रसिद्ध व्यवसाई और ईस्टर्न हाइट्स स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर बीती रात छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा, 80 लाख के जेवर ले गए, गार्ड को बनाया बंधक, भागकर दी गार्ड ने लोगों को सूचना, गार्ड जख्मी हुआ फ्रैक्चर, बदमाश भागे, video

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के सिद्धेश्वर रोड स्थित प्रसिद्ध व्यवसाई और ईस्टर्न हाइट्स स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर बीती रात छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। अलमारी में रखे 80 लाख के जेवर ले गए जिसमें सुबोध के विदेश में रह रहे बेटा और बहु के डायमंड, गोल्ड के आभूषण शामिल हैं , इसकी जानकारी दोपहर 12.30 बजे तब हुई जब बच्चों ने बताया कि उन्होंने अपने जेवर रखे हुए थे, ढूंढा तो वे नहीं मिले। इधर बीती रात करीब ढाई बजे बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़ा, अंदर घुसे फिर दूसरे गेट के बाहर सोते मिले गार्ड को जगाकर उसे धमकाते हुए हाथ बांधकर पटक दिया। पास में उसकी पत्नी को भी डराया की शोर किया तो जान ले लेंगे। बकौल गार्ड दो बदमाश उसके पास रुके थे, जबकि चार ने दूसरे गेट को खोलकर अंदर प्रवेश किया। लेकिन इसी बीच करीब दस मिनट में गार्ड ने अपने हाथ खोल लिए और पास की दीवार चढ़कर दूसरी तरफ कूद गया। उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। जब दो बदमाश उसकी तरफ भागे तो गार्ड की पत्नी ने अंदर दूसरे गार्ड की आवाज दी। हलचल देखकर बदमाश पकड़े जाने के डर से भाग निकले। बाद में ओरछा शादी में गए सुबोध को गार्ड ने सूचित किया तब वकील स्वरूप भान, शिवपुरी में व्यवसाई आशीष जैन, जिनेश जैन आदि ने पुलिस को सूचित किया। तो मौके पर आजाक एसडीओपी अवनीत शर्मा, एएसपी सुधीर मालिक आदि जा पहुंचे थे ।
बड़ी वारदात तो टल गई लेकिन बीच शहर में घटना को अंजाम देने की कोशिश पर एसपी
अमन सिंह सुबह मौके पर आए। फिंगर एक्सपर्ट ने भी आमद दर्ज करवाई।
फिजिकल , कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129