
#धमाका धर्म: महाकुंभ में आस्था का सैलाब, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार
Pryagraj प्रयागराज। महाशिवरात्रि से चार दिन पहले ही महाकुंभ में आस्था का सैलाब ऐसा उमड़ा कि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार हो गया। हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 22 फरवरी यानी शनिवार शाम चार बजे तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। जबकि 13 जनवरी से अभी तक कुल 60.42 करोड़ श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं। सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दुनिया में कुल 120 करोड़ सनातनी हैं। इस लिहाज से महाकुंभ में दुनिया के आधे से अधिक सनातनी गंगा और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य फल प्राप्त कर चुके हैं। शिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व 26 फरवरी तक यह संख्या 65 करोड़ से भी ऊपर पहुंच सकती है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें