Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: बीच शहर के खेल मैदान "पोलो ग्राउंड" को विकसित करने की बजाए निपटाने की तैयारी, मेले के बाद अब 6 मार्च को सीएम योजना के सामूहिक विवाह के चर्चे, भड़के एडवोकेट संजीव बिलगईया ने ठोका आवेदन, विनोद पुरी भी उफने

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के मध्य स्थित पोलो ग्राउंड खेल गतिविधियों का केंद्र रहा है। भले ही शहर से काफी दूर स्टेडियम का निर्माण हुआ और खिलाड़ी उससे लाभान्वित हो रहे हों लेकिन पोलो ग्राउंड किसी से पीछे नहीं। यहीं पुलिस, सेना आदि की भरती के लिए दौड़ की प्रैक्टिस हो, क्रिकेट मैच हों या बच्चों की क्रिकेट प्रैक्टिस, परेड हो या हैंडबोल आदि आदि खेल गतिविधियों का केंद्र बिंदु पोलो ग्राउंड है जिसे संवारने, निखारने और मिनी स्टेडियम के रूप में तैयार किए जाने की मांग खिलाड़ी कई सालों से करते आ रहे है। जिससे बीच शहर में खेलों को बढ़ावा मिले लेकिन इसी बीच इस मैदान को निपटाने की रणनीति शुरू कर दी गई है। कुछ दिन पहले मेले का आयोजन पहली बार इस मैदान पर किया गया। तब भी खिलाड़ियों ने विरोध जताया लेकिन टेंट ठोका जा चुका था। बात जाती रही लेकिन इसी बीच जैसे ही खबर आई कि 6 मार्च को पोलो ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विवाह होंगे तो नगर के जागरूक लोग खोल उठे। 
बिलगैया एडवोकेट फिर जनहितैषी मुद्दे पर मुखर हुए-पोलो ग्राउंड का खेल गतिविधियों के भिन्न उपयोग न किए जाने हेतु जनसुनवाई आवेदन दिया
इस बात को लेकर एडवोकेट संजीव बिलगईयां ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम शुक्ला को ज्ञापन देकर अपना विरोध प्रकट किया। उन्होंने कई ठोस उदाहरण देते हुए पोलो ग्राउंड मैदान की उपयोगिता जाहिर की। कहा कि उक्त मामले को लेकर कठोर निर्णय लिया जाए और खेल के अलावा अन्य कोई भी गतिविधि संचालित नहीं की जाए अन्यथा जनहित याचिका दायर की जाएगी। जनसुनवाई आवेदन में शिवपुरी के जागरूक वकील संजीव बिलगैयाँ ने व्यक्त किया कि, पोलो ग्राउंड, खिलाडिय़ों और सेना, पुलिस की तैयारी कर रहे युवा के लिए उपयोगी है, अभी विवाह आयोजन होना प्रस्तावित है,जिस कारण यातायात व्यवस्था खराब होगी, प्रदूषण फैलेगा, पोलो ग्राउंड के पास हॉस्पिटल, न्यायालय, अन्य शासकीय ऑफिस है, उनकी कार्यप्रणाली विपरीत प्रभावित होगी, पुराने आयोजक ने पोलो ग्राउंड के गड्ढों को दुरस्त नहीं किया, दौड़ने का ट्रैक खराब कर दिया, इस कारण वहाँ खेल गतिविधियों के अतिरिक्त कोई आयोजन न किया जाए, उनकी ओर से जनसामान्य की ओर से प्रस्तुत आवेदन को, जनहित याचिका के रूप मे आगामी विधिक कार्यवाही संस्थित करने का आधार दृष्टिगत रखकर प्रस्तुत करना बताया।
(सुनिए क्या बोले एडवोकेट संजीव)
एक दिन पहले उठाया था पारम सिंह रावत ने ये मुद्दा, केंद्रीय मंत्री से किया था अनुरोध, बोलते फोटो भी किए थे शेयर
आज प्ले ग्राउंड में काफी दिनों के बाद रनिंग करने का मौका मिला पर जिस प्ले ग्राउंड में अंदर आने के बाद जो सुख की अनुभूति होती थी वह आज बिल्कुल भी देखने के लिए नहीं मिली और उसका सबसे बड़ा कारण यहां पर जो गंदगी है और किसी भी तरीके का प्लेग्राउंड का कोई मेंटेनेंस न होना। शिवपुरी के युवाओं के लिए श्रीमंत महाराज साहब के द्वारा जो सौगात दी गई थी आज उसकी इतनी अत्यंत दयनीय स्थिति को देखकर आत्मा में बहुत कष्ट है
मेरा महाराज साहब से करबद्ध निवेदन है कि प्रशासन को निर्देशित कर इस प्लेग्राउंड को पुनः व्यवस्थित कर शहर के युवाओं को समर्पित करने की कृपा करे 
आपकी बड़ी मेहरबानी होगी
Jyotiraditya M Scindia 
Collector Shivpuri 
Dr.mohan yadav
इधर भड़के विनोद पुरी ने सीएम सहित सिंधिया को लिखा पत्र
इधर बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद पुरी ने प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि से पोलो ग्राउंड को खेल मैदान ही रखने की मांग की है। 
उन्होंने लिखा कि 
श्रीमान श्रीमंत महाराज साहब जी एवं जिला अधिकारी महोदय जी से निवेदन है कि 6 मार्च को होने वाला सम्मेलन को पोलोग्राउंड में न कराते हुये और भी शिवपुरी में जगह है और मेरिज गार्डन है वहां सम्मेलन करा सकते है क्योंकि पाॅलोग्राऊंड एक खेलने वाला मैदान है उसमें हॉकी खेल, फुटबॉल, मैच, वॉलीबॉल जैसे खेल होते है और भर्ती निकलने पर 12 महीने पुलिस  आर्मी की तैयारी करते है युवा और लड़कियां, और मॉर्निबॉक भी करने आते है शहर के काफी लोग, श्रीमान जिला अधिकारी जी निवेदन है कि स्थान परिवर्तन करें गांधी पार्क में करें या अन्य स्थान पर करें आपसे विन्रम निवेदन है।
Dr Mohan Yadav Jyotiraditya M Scindia हितानन्द शर्मा SP Shivpuri Collector Shivpuri
बीजेपी नेता हरवीर सिंह, राकेश गुप्ता बोले बदली जगह, अब हवाई अड्डे पर होंगे विवाह
उक्त मामले को लेकर भड़की आग को देखते हुए बीजेपी नेता हरवीर सिंह ने पोस्ट की। जिसमें लिखा है कि   मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह सम्मेलन जो 6 मार्च को प्रस्तावित है आम जनता ने हवाई पट्टी पर कराए जाने का सुझाव दिया था इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता और मेरे द्वारा प्रभारी कलेक्टर  जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन साहब के संज्ञान में लाई गई  उन्होंने सैद्धांतिक रूप से हवाई पट्टी पर कार्यक्रम कराए जाने की सहमति व्यक्त की ।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129