#धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी के विवेकानंद निवासी धर्मेंद्र त्रिवेदी, मां , पत्नी दुर्घटना में हुए घायल, महाकुंभ से लौटते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो पचास फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी
शिवपुरी। शहर की पोश विवेकानंद कॉलोनी निवासी त्रिवेदी परिवार प्रयागराज महाकुंभ से घर वापस आते समय रास्ते में हुई बड़ी सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गया। परिजन घायल जरूर हुए हैं लेकिन दुर्घटना इतनी बड़ी थी कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मऊरानीपुर इलाके में उनकी स्कॉर्पियो पचास फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी। हादसा सोमवार की सुबह 5.30 बजे तब हुआ जब प्रयागराज से लौटने के बाद धर्मेन्द्र त्रिवेदी अपने परिजनों के साथ एक स्थान पर रुके। आराम किया और सुबह 5.15 बजे चल दिए। इसी बीच धर्मेंद्र उनकी पत्नी रीना त्रिवेदी की नींद लगी हुई थी लेकिन धर्मेंद्र की माताजी विमला त्रिवेदी जाग रही थी। तभी अचानक कार एकदम अनियंत्रित हुई और तेजी से रेलिंग से जोरदार टकराई फिर ब्रिज के ऊपर से पचास फीट नीचे जा गिरी। इससे धर्मेन्द्र त्रिवेदी, उनकी पत्नी रीना त्रिवेदी, उनकी मां, ड्रायवर सोनू रावत गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा प्रयाग राज से लौटते समय उरई मऊरानीपुर के पास सुबह 5:30 बजे नीद के झोंके आने की वजह बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार रेलिंग से टकराकर कार की गति कम हो गई थी जिससे वह सीधी नीचे खाई में गिरी तो पलटी नहीं और यही कारण रहा कि बड़ी घटना टल गई। जब इस हादसे की खबर शिवपुरी आई तो लोग एक दूसरे से कन्फर्म करने और उन लोगों की खैरियत की कामना करते दिखाई दिए।
दूसरी कार में थे पिता और भाई
अच्छी बात ये भी थी कि त्रिवेदी परिवार दो वाहनों से कुंभ नहाने गया था। एक परिवार ने धर्मेंद्र जबकि दूसरी में उनके पिताजी और भाई राम, भाभी आदि थे। जिन्होंने मौके पर ही मदद की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें