बलारी माता पर अप्रैल पहले सप्ताह में भरेगा मेला, लोग पेड़े भरकर जाएंगे
एडवोकेट संजीव ने शिवपुरी झांसी लिंक रोड के निर्माण न होने पर रोष प्रकट किया है और कहा है कि चैत्र नवरात्र आने को हैं। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पारंपरिक माता बलारी पर मेला भरेगा। सड़क की हालत बेहद खराब है इसलिए उन्हें सात दिवस में जवाब देकर बताया जाए कि उक्त सड़क कितने दिन में बनकर तैयार हो जाएगी।
ये सौंपा है पत्र
माननीय श्रीमान कलैक्टर महोदय,जी
जिला शिवपुरी म.प्र.
विषयः-शिवपुरी-झांसी लिंक रोड का निर्माण तत्परता से, श्री बलारी माता मंदिर के नव-दुर्गा महोत्सव (चैत माह) के पूर्व किये जाने बावत।
श्रीमान महोदय,
सेवा में आवेदन प्रार्थी की ओर से निम्न प्रकार पेश है :-
1. यह कि प्रार्थी म०प्र० राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर में पंजीकृत अधिवक्ता होकर जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी का नियमित सदस्य है। तथा 25 वर्षों से अधिक समय से जिला न्यायालय शिवपुरी में वकालात कर रहा है। शिवपुरी शहर की जन-सामान्य समस्या को जिला प्रशासन के प्रति ध्यान आकृष्ट किया जाना प्रार्थी नागरिक की जबावदेही होकर कर्तव्य है।
2. यह कि शिवपुरी शहर से झांसी रोड को जोडने वाला मार्ग, शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पिछले लम्बे समय से खराब होकर गड्डों के रूप में तबदील हो चुका है। शिवपुरी की जनता की काफी परेशानी के बाद उक्त रोड का निर्माण होना प्रारंभ हुआ है, परन्तु निर्माण कार्य अति मंद गति से होने के कारण जनता की समस्या पूर्व की तरह बनी हुई है। रोड के खराब होने से जनता का वाहन से आना जाना काफी कष्टदायक हो गया है। जनता की पीडा को न समझते हुये निर्माणाधीन सडक के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में कोई भी तीव्र गति प्रदाय नहीं की जा रही है। उक्त मार्ग पर पैदल तथा दो-पहिया वाहन यात्री का यात्रा करना जान जोखिम डालने की स्थिति में रहता है, क्योंकि पास में से गुजरने वाले किसी भी चार पहिया, ट्रक, तथा बस के टायर से टकराकर पत्थर की गिट्टी कई लोगों को घायल कर चुकी है। उडने वाली धूल से भी यात्रीगण परेशान होकर अकारण प्रदूषण का शिकार होकर बीमार हो रहे हैं। विवशतः अपने वाहन की टूट-फूट के बचाव के लिये कई यात्री वाहन पडोरा पुल से होकर 15 किलोमीटर की अतिरिक्त लंबी दूरी तय कर झांसी की ओर यात्रा कर पा रहे है।
3. बचाव के लिये कई यात्री वाहन पडोरा पुल से होकर 15 किलोमीटर की अतिरिक्त लंबी दूरी तय कर झांसी की ओर यात्रा कर पा रहे है।
यह कि आगामी चैत माह अप्रैल 2025 में हिन्दु समुदाय का प्रमुख पर्व नव-दुर्गा का आयोजन होना है तथा प्रसिद्ध श्री बलारीमाता मंदिर में भव्य तीन दिवसीय मेले का आयोजन सप्तमी पर किया जाता है, जिसमें लाखों की तादाद में भक्तगण दर्शन हेतु जाते है। कई भक्तगण पैदल यात्रा, पैदल चुनरी यात्रा तथा पैंड भरकर माता दर्शन के लिये जाते हैं। शिवपुरी शहर तथा आप पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिये श्री बलारीमाता मंदिर जाने का एक मात्र रास्ता शिवपुरी झांसी लिंक रोड है, जो वर्तमान में पूर्णतः क्षतिग्रस्त है। इस कारण भक्तगणों की धार्मिक आस्था को देखते हुये उक्त निर्माणाधीन रोड का निर्माण अतिशीघ्र चैत नव दुर्गा महोत्सव के पूर्व किया जाना जनहित में आवश्यक है।
4. यह कि उक्त निर्माणाधीन रोड के निर्माण के लिये संबंधित निर्माणाधीन ऐजेन्सी, पी.डब्लू.डी. विभाग एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर रोड निर्माण की समयसीमा निश्चित करते हुये प्रार्थी को संसूचित किया जाना न्याय संगत है।
5. यह कि लंबे समय से उक्त रोड का निर्माण बिना किसी उचित कारण के न किया जाकर संबंधित निर्माण ऐजेन्सी तथा ठेकेदार द्वारा अकारण शिवपुरी की जनता को परेशान किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में अनावश्यक रूप से सडक निर्माण में विलंब तथा चैत नव दुर्गा महोत्सव आगमन में भक्तगणें को होने वाली रोड के कारण संभावित परेशानी प्रत्यक्ष रूप से जनहित याचिका का विषय है।
अतः जनहित में आवेदन प्रस्तुत कर अनुरोध है कि, शिवपुरी-झांसी लिंक रोड का निर्माण तत्परता से. नव दुर्गा महोत्सव (चैत माह) के पूर्व किये जाने निर्देश संबंधित निर्माण ऐजेन्सी पी.डब्लू. डी. विभाग एवं ठेकेदार को दिये जाने का आदेश पारित किया जाकर प्रार्थी को इस संबंध में सडक निर्माण की समय सीमा अवधि बावत संसूचना 7 दिवस के भीतर प्रदाय करने की कृपा करें।
हास्यास्पद स्थिति है साहब, नगर में बनी सड़कें फिर भी तीन तीन बार करवा रहे डामरीकरण
इधर नगर के लोग शिवपुरी झांसी लिंक रोड न बनने से परेशान हैं। लोनिवि फंड का रोना रोती है लेकिन दूसरी तरफ यही लोनिवि नगर की महल रोड सहित कुछ अन्य सड़कों की स्थिति बेहतरीन होते हुए भी उन पर कई कई बात डामरीकरण करवा रही है। लोग बेहद गुस्से में है। अनिल बघेल ने इस बात की शिकायत कलेक्टर रवीन्द्र से की है कि जो सड़कें खराब उनको बनाइए जो ठीक है उन पर धन की बर्बादी क्यों।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें