शिवपुरी। पुलिस प्रशासन विभाग द्वारा शहर के गीता पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के अवेयरनेस के लिए साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट विषय पर एक बृहत सेमिनार का आयोजन किया गया। समाज में बढ़ते हुए साइबर क्राइम कहीं ना कहीं सभी के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं। जिनके दायरे में हर परिवार और हर व्यक्ति है। रोज-रोज होने वाले साइबर फ्रॉड पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौती बने हुए हैं। इस पर नियंत्रण के लिए सर्वाधिक जरूरी है कि इन अपराधों की जानकारी सभी तक पहुंचे इसी दिशा में पुलिस प्रशासन की टीम ने सेमिनार का आयोजन कर सभी विद्यार्थियों को गाइडलाइंस दी कि आप ऑनलाइन गेमिंग से दूर रहे, ओटीपी किसी से शेयर ना करें, फ्री ऑफर से दूर रहें, सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि पर मल्टीपल अकाउंट ना बनाएं, अपनी जानकारी को शेयर ना करें, किसी भी गलत पोस्ट, विडियो, लिंक को लाइक, शेयर, फॉरवर्ड ना करें। डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस वाला बनकर धमकाना, पैसे की मांग करना ऐसे वीडियो कॉल से अलर्ट रहे। कार्यक्रम में एडिशनल एस.पी श्री संजीव मूले, सी.एस.पी श्री संजय चतुर्वेदी, कोतवाली थाना प्रभारी श्री कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी श्री रत्नेश यादव, फिजिकल थाना प्रभारी श्री नवीन यादव, साइबर सेल प्रभारी एस.आई श्री धर्मेंद्र जाट के साथ स्कूल संचालकों श्री बृजेश शर्मा, श्री पवन कुमार शर्मा, श्री गिर्राज शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल श्री दिलीप शिधोरे व स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें