Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: दून पब्लिक स्कूल साइंस कार्निवाल का सफल आयोजन संपन्न

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*विज्ञान मेले में दिखी भविष्य की तकनीक, स्पेस साइंस ए आई रहे मुख्य आकर्षण*
शिवपुरी । दून पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित साइंस कार्निवाल का उद्घाटन दिल्ली के राष्ट्रीय निदेशक डॉक्टर शरद चंद्रन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड रोबोट ने मिलकर किया। यहां इंसान और रोबोट का गजब का तालमेल देखने को मिला। इस अवसर पर डॉक्टर शरद चंद्र ने कहा कि दून स्कूल का प्रयास रहता है कि छात्रों में इंसानियत के साथ-साथ अत्याआधुनिक तकनीकी कौशल विकसित किया जाए।
 आसमां में दिखाए ड्रोन व स्पेसक्राफ्ट ने करतब
विभिन्न प्रकार के ड्रोन ने हवा में उड़ान भरकर हैरत अंग्रेज करतब दिखाएं तथा संदेश दिया कि युद्ध का मैदान हो या आपदा प्रबंधन मेडिकल सहायता हो या आवश्यक वस्तुओं का आवागमन यह सभी काम ड्रोन आसानी से कर सकते हैं। स्पेसक्राफ्ट ने हवा में उड़ान भरकर पुष्प वर्षा से दर्शकों का स्वागत किया। यह नजारा दर्शकों को अचंभित कर गया। 
तारामंडल शो एवं 3D मूवी देखने लगी लंबी कतार
 डोम के अंदर बैठकर ग्रह उपग्रह को देखकर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक गण में जिज्ञासा जागी और आपने सौरमंडल का अध्ययन कर ग्रह नक्षत्र की दिशा दशा एवं गति का अवलोकन किया। 3D चश्मा लगाकर स्पेस मूवी ,जुरासिक पार्क एवं अन्य ज्ञानवर्धक मूवी के शो में अभिभावकों ने भी जमकर मस्ती की और शिवपुरी में प्रथम बार आयोजित 3 डी फिल्म फेस्टिवल का आनंद लिया।
 जूनियर साइंटिस्ट गैलरी में देखी फ्यूचर साइंस की झलक
 दून पब्लिक स्कूल के जूनियर साइंटिस्ट ने खेती किसानी से लेकर अनेक तरह के काम करने वाले रोबोट का प्रदर्शन किया। तथा जीवन की गुणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न वर्किंग मॉडल की कार्य प्रणाली एवं इसके प्रयोग में लाई गई अफॉर्डेबल तकनीकी का प्रदर्शन किया। मॉडल में ए आई, रोबोटिक सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ,इलेक्ट्रिकल उपकरणों एवं यंत्रों का इस्तेमाल किया गया। 
विज्ञान के चमत्कारों का हुआ प्रदर्शन
 दिन भर चले साइंस कार्निवल में इंदौर से पधारे श्री अरुण अपेक्षित ने अंधविश्वासों से बचने के लिए चमत्कारों का प्रदर्शन व उसके पीछे की साइंस बात कर दर्शकों की सराहना पाई। 
Elpro हेल्थ एंड फिटनेस एरिया  में प्रशिक्षक राहिल व उनकी टीम ने छात्रों व दर्शकों का फिटनेस टेस्ट लिया तथा विजेताओं को जूस व सेक का वितरण किया।
 बच्चों एवं दर्शकों ने पेंटिंग कार्नर पर जाकर  दुनिया की सुंदर व संवेदनशील बनने की भावनाओं की अभिव्यक्ति की । 
चंद्रयान सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र
हाल ही में प्रक्षेपित चंद्रयान मिशन  की कामयाबी से प्रभावित होकर चंद्रयान का 15 फीट ऊंचा वर्किंग मॉडल तैयार किया गया था जो कुछ फुट की ऊंचाई तक उड़ान भर रहा था और  धुआं निकल रहा था।
 इस पॉइंट पर अधिकांश दर्शकों ने सेल्फी ली तथा फोटोग्राफी कर साइंस कार्निवल के यादगार क्षणों  को क्लिक किया ।
आरंभ में दून स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ,डॉक्टर खुशी खान ,प्राचार्य अभिषेक शर्मा, रेडिएंट ग्रुप के समन्वयक अखलाक खान ने दिल्ली से पधारे अतिथिगण डॉक्टर शरद चंद्रन व पीसी चाको व अरुण अपेक्षित को बुके  व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया ।
बच्चों ने किया रैंप वॉक
प्राइमरी के बच्चों ने धरती एवं अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित फैंसी ड्रेस में रैम्प वॉक कर दर्शकों का मन मोह लिया। छात्रों ने धरती को रहने लायक आदर्श बनाने का संदेश दिया तो कुछ छात्रों ने अपने आप को दूसरे ग्रह का होने की कल्पना कर ड्रेस अप हुए। छात्र रयान जावेद खान ने इसरो के अंतरिक्ष यात्री की ड्रेस पहनकर अंतरिक्ष के रहस्य को उजागर कर दर्शकों को अचंभित कर दिया। 
कार्निवाल मैं लगाए गए हेल्थी फूड स्टाल पर  बच्चों और अभिभावकों ने खाने का आनंद लिया।
 कार्निवल में शिवपुरी शहर के अनेक पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिकों ने  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।साइंस कार्निवल में आए दर्शकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिहाज से  इसे सफल आयोजन बताया तथा दून पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट स्टाफ व छात्रों को बधाई दी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129