आयोजन में शामिल होंगी ये हस्ती
आप हैं श्रीमती पूर्णिमा ढिल्लन। आजाद हिन्द फौज के अमर सेनानी कर्नल जी.एस.ढिल्लन की पुत्र वधू और शिवपुरी के अपने समय के ख्यातनाम कवि कीर्ति शेष मुरारी लाल विरमानी जी की पुत्री। वर्तमान में आप नासिक महाराष्ट्र में निवास करती हैं और वहां के साहित्य गतिविधियों में बहुत सक्रिय रहती हैं। आप एक लोकप्रिय कवयित्री हैं और आपकी अनेक संकलन भी प्रकाशित हो चुकी है।
02 मार्च 2025 मेरे कृति "'अरुणिता"" के विमोचन आयोजन में आप नासिक से पधार रही है और हमें उनका विशेष सानिध्य प्राप्त होगा।
दिनांक 2 मार्च 2025, हैप्पी डेज स्कूल शिवपुरी, दोपहर 01 से 03 बजे के मध्य।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें