वर्तमान में EOW की टीम शिक्षक के घर में मौजूद है और उनके दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम उनके बैंक खातों, संपत्ति के कागजात और अन्य वित्तीय लेन-देन के कागज चैक कर रही है। अभी तक EOW की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है।
ये बातें कर रहे लोग
इधर लोगों ने इस कारवाई को
आपसी रंजिश का परिणाम बताया है। लोग कहते नजर आ रहे है कि एक समय परम मित्र किसी दोस्त से दस बारह साल से अनबन होने के चलते बात यहां तक आई है। साल 1998, 99 में शिक्षक भर्ती के बाद लोग कह रहे है कि शिक्षक की आय एकदम बढ़ गई है। हालांकि हम ऐसा कोई दावा नहीं करते और न ही ये बात की पुष्टि करते। लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं, लोग है लोगों की बातों का क्या।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें