भोपाल। MP की वरिष्ठ कैबिनेट खेल मंत्री रहीं श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने एथलेटिक्स अकादमी के स्टार, देव मीणा के राष्ट्रीय खेलों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में 5.32 मीटर का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर कहा कि आज एक खास दिन है। हमारे प्रदेश की एथलेटिक्स अकादमी के स्टार, देव मीणा ने राष्ट्रीय खेलों की पोल वॉल्ट स्पर्धा में 5.32 मीटर का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर हमें गर्वित किया है! कोच घनश्याम की मेहनत और देव की प्रतिभा ने एक नई ऊंचाई हासिल की है। मैंने देव का सफर जूनियर से सीनियर तक करीब से देखा है।
मैंने तय किया है कि अपनी तरफ से देव को 1 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करूंगी।
देव, तुम बहुत टैलेंटेड हो और मुझे पूरा विश्वास है कि तुम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चमकोगे।
वेलडन देव और कोच घनश्याम! आगे बढ़ो और आसमान छुओ!
#NationalRecord

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें