शिवपुरी। शहर के बायपास पर एक चाचा भतीजी के साथ जघन्य मारपीट के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर कोतवाली से जिला अस्पताल जुलूस की तरह मेडिकल के लिए ले जाया गया। अब कोर्ट ले जाया जा रहा है। आगे गुंडे लंगड़ाते चल रहे थे पीछे शहर के सैकड़ों जागरूक लोग चल रहे थे, साथ ही नारे लगा रहे थे अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है। इस अपराध में ठोस कारवाई का श्रेय एसपी अमन सिंह और उनकी टीम को जाता है। देखिए video
बता दें कि कल इन्होंने सरेआम गुंडागर्दी करते हुए एक लड़की से अभद्र कमेंट्स किया जब विरोध किया तो चाचा को बेल्ट लात घूंसे पत्थरों से पीटा था जिसका वीडियो धमाका ने आपको सबसे पहले दिखाया था।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली थी ये पूरी घटना, जानिए क्या था पूरा मामला
शिवपुरी में कोतवाली थानांतर्गत ग्वालियर बाइपास चौराहे पर रविवार की शाम ट्यूशन से लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले चारों आरोपितों की पुलिस ने पहचान कर गिरफ्त में आ चुके हैं और पुलिस ने तीनों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम एक 16 वर्षीय छात्रा ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने चाचा के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान ग्वालियर बाइपास चौराहे के पास चार लड़कों ने छात्रा पर फब्तियां कसते हुए उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। चाचा-भतीजे मामले को अनदेखा कर वहां से आगे चल दिए, लेकिन युवक इतने पर भी नहीं माने। उन्होंने बाइकों से चाचा-भतीजे का पीछा करना शुरू कर दिया। इस पर चाचा ने चारों युवकों की हरकत का विरोध दर्ज कराया तो चारों युवकों ने उसकी मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित कर दिया। इसके बाद यह मामला रविवार की रात से ही इंटरनेट मीडिया पर उछलता रहा। लोगों ने विभिन्न पोस्ट कर अपने आक्रोश को बयां किया। जिसके चलते स्थानीय विधायक देवेंद्र जैन ने भी पुलिस अधीक्षक को फोन लगाकर मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं पोहरी विधायक ने भी एक वीडियो जारी कर चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की तो उन्हें पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। भाजपा पार्षद विजय शर्मा ने आरोपितों को पकड़ने पर 1100 रुपये ईनाम की घोषणा कर दी। वहीं सैकड़ों पोस्ट के माध्यम से आरोपितों का जुलूस निकालने की मांग की गई।
ये कमीने थे आरोपित
पुलिस ने एक आरोपित राजा पुत्र बल्लू शाक्य उम्र 19 साल निवासी इंद्रा कालोनी को तो घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इसी आधार पर तीन अन्य आरोपितों की पहचान तोहित पुत्र राजू खान उम्र 19 साल निवासी इंद्रा कालोनी, इरफान उर्फ फैजान खान पुत्र सिराज खान उम्र 19 साल निवासी इंद्रा कालोनी, अज्जू उर्फ अरबाज खान के रूप में की गई। यह तीनों घटना के बाद से ही फरार हो गए। पुलिस ने रातभर छापामार कार्रवाई कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
बीजेपी नेता सुरेन्द्र शर्मा ने लिखा
कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे
शिवपुरी में बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले एवं विरोध करने पर चाचा भतीजी के साथ बदसलूकी करने
वाले गुंडों राजा खान,फैजान खान एवं तौहीन खान
का पुलिस ने निकाला जुलूस।।
Dr Mohan Yadav Jyotiraditya M Scindia SP Shivpuri CM Madhya Pradesh

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें