Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: MP की SHIVPURI में "मास्साब निकले करोड़पति", गिनती जारी, अब तक शिक्षक के पास 8 करोड़ की प्रॉपर्टी में EOW को मिले 52 प्लॉट, 21 दुकानों के दस्तावेज, वाकई एमपी गजब है, सबसे अलग है

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
#Dhamaka Big news: "Massab turns out to be a millionaire" in MP's SHIVPURI, counting continues, till now EOW has got 52 plots, documents of 21 shops in the teacher's property worth Rs. 8 crores, MP is really amazing, it is different from all.
शिवपुरी। वाकई एमपी गजब है, सबसे अलग है, आज बुधवार को MP की SHIVPURI में एक "मास्साब करोड़पति निकले हैं", सुबह 6 बजे से पड़ताल में जुटी टीम को शाम तक फुर्सत नहीं मिली है और कागजात आदि की गिनती जारी है, अब तक शिक्षक के पास मिली 8 करोड़ की प्रॉपर्टी में EOW को जो मिला उसके मुताबिक 52 प्लॉट, 21 दुकानों के दस्तावेज मिल चुके हैं। ये कारवाई जिला स्तर पर नहीं बल्कि पिछोर विधानसभा सभा की भौती कस्बे में जारी है। बता दें कि शिवपुरी में ईओडब्ल्यू ने बुधवार 5 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापा मारा था। पिन प्वाइंट सूचना ने गोली की तरह काम किया और सुबह से जुटी टीम के चेहरे दोपहर होते खिलने लगे। शाम तक टीम करोड़पति शिक्षक को पूछताछ करते करते तबियत से नाप चुकी और कारवाई लगातार जारी है। इस कारवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने शिवपुरी जिले के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापेमारी की। कार्रवाई में भदौरिया और उनके परिजन के नाम पर 8 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि इसमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य संपत्ति शामिल है।
जित देखो उत और बहती मिली गंगा
सहायक शिक्षक भदौरिया के घर से छापे में टीम को एक रिहाइशी मकान और 11 दुकानें (अनुमानित कीमत- 1 करोड़ 70 लाख रुपए), पिछोर रोड पर 10 दुकानें (अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए), 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री (अनुमानित कीमत- 5 करोड़ रुपए) के बारे में पता चला है।
बनाई सूची तो लंबी होती चली गई 
*4 लाख 71 हजार 370 रुपए कैश
*371 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत - 23 लाख 42 हजार 214 रुपए)
*2 किलो 826 ग्राम चांदी (अनुमानित कीमत - 1 लाख 28 हजार 736 रुपए)
*एक ट्रक-एक स्कॉर्पियो (अनुमानित कीमत- 28 लाख रुपए)
* 2 लाख का फर्नीचर, 1 लाख 40 हजार का टीवी और एसी
*1 बाइक, 1 ट्रैक्टर, 4 ट्रॉली, 3 कल्टीवेटर, 1 टैंकर, 5 थ्रेसर
(अनुमानित कीमत- साढ़े 25 लाख रुपए)
घर से मिली 12 बैंक खातों की पासबुक
ईओडब्ल्यू के अनुसार, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सर्विस पीरियड में लगभग 38 लाख 4 हजार रुपए वेतन के रूप में कमाए हैं। लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए है। इस तरह उन्होंने अपनी वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार 340 रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है।
छापे के दौरान 44 भू-अधिकार पुस्तिकाएं और 12 बैंक पासबुक मिली हैं।
थाने की भूमि पर किया था दावा 
भदौरिया भौंती थाने की जमीन पर कब्जे का केस तीन महीने पहले ही हारे हैं। उन्होंने जमीन को अपना बताते हुए कोर्ट में दावा किया था। सुरेश सिंह भदौरिया ने भौंती थाने की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था। उन्होंने कोर्ट में दावा भी किया था, लेकिन एक महीने पहले ही वह कोर्ट से केस हार गए। इसके बाद प्रशासन अब कब्जे पर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है।
कांग्रेस नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं
जानकारी के मुताबिक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया मूल रूप से भिंड जिले के रहने वाले हैं। कई साल पहले वह भौंती आकर बस गए थे। वो वर्ग तीन के शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं। भदौरिया पिछोर के कद्दावर कांग्रेस नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं।
टीचर बनने के पहले वो राशन दुकान चलाते थे। फिर प्रॉपर्टी का काम भी करने लगे थे। बता दें, सुरेश सिंह भदौरिया पर SC/ST एक्ट समेत आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129