Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अलर्ट: शिवपुरी एवं श्योपुर जिले के 18 से 25 वर्ष आयु के युवा जरा ध्यान दीजिए, "विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट" में लीजिए भाग, ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 9 मार्च, पढ़िए पूरी खबर, video

मंगलवार, 4 मार्च 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में "विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट" का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए जिले के युवा 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डॉ. एन के. जैन प्राचार्य एवं डॉ. एसएस खण्डेलवाल नोडल अधिकारी
स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के रूप में पुन डिजाइन किया गया है। यह कार्यक्रम युवाओं को वर्ष 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक माध्यम प्रदान करता है। इस प्रतियोगिता के लिए शिवपुरी को नोडल जिला बनाया गया है। जिसके अंतर्गत शिवपुरी एवं श्योपुर जिले के 18 से 25 वर्ष आयु के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन नोडल महाविद्यालय शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के तत्वाधान में किया जाएगा।
(सुनिए क्या बोले नोडल अधिकारी प्रो खंडेलवाल जी)
प्रतियोगिता की ये है प्रक्रिया
1. पंजीकरण
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण सबसे अनिवार्य है। जो 9 मार्च की रात 11.58 बजे तक नीचे दी जा रही लिंक पर ऑनलाइन किया जाना है। इसके लिए भाग लेने वाले प्रतिभागी MY Bharat Portal पर प्रोफाइल बनाकर 'APPLY NOW' बटन पर क्लिक करें।
2 वीडियो सबमिशन
प्रोफाइल पूरा करने के बाद आपको विकसित भारत का क्या अर्थ है? इस विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना अनिवार्य होगा।
3 चयन प्रक्रिया
अपलोड किये गए वीडियों में से 150 उत्कृष्ट वीडियो को चयनित किया जाएगा। इन 150 चयनित प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में "एक राष्ट्र एक चुनाव" विषय पर विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
इन 150 प्रतिभागियों में से राज्य स्तर के लिए शीर्ष 10 युवा चुने जाएंगे।
4• राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को दिल्ली में आयोजित विजन पार्लियामेंट में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथिः
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025, रात 11:58 बजे।
Registration Link: https://mybharat.gov.in/mega events/Viksit-Bharat-Youth-Parliament/events/Nodel-District Shivpuri 
विशेष अवसर
* चयनित प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा एवं संसद स्तर पर अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा।
* राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को माननीय मंत्रीगण एवं विशेषज्ञों के समक्ष अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। युवाओं से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस 
प्रतियोगिता में भाग लें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129