स्पेन। केंद्रीय मंत्री एवं गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने स्टाइलिश लुक को लेकर खासे चर्चा में हैं। दरअसल स्पेन के बर्सिलोना शहर में तीन से छह मार्च तक आयोजित हो रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सिंधिया भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस आयोजन से जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे क्लासिक सूट के साथ आंखों पर एक हाई-टेक चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस चश्मे को Meta एवं Ray- Ban के सहयोग से बनाया गया है। एआई फीचर, हाई क्वालिटी कैमरा एवं कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं से लैस इस कैमरे में तकनीक एवं फैशन अनोखा तालमेल है। सिंधिया के इस लुक और तकनीक के प्रति उनकी रुचि को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बातचीत का वीडियो
मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने अनुभव को साझा किया। सिंधिया ने लिखा - 'एआई फीचर पर आधारित Ray-Ban मेटा चश्मे को आजमाने का अनुभव शानदार रहा।' इस दौरान सिंधिया ने चश्मे से आसपास के लोगों की राष्ट्रीयता का अनुमान लगाने के लिए कहा।इस पर सिंधिया ने बताया कि फिलहाल यह एकदम सटीक नहीं है लेकिन यह भविष्य की स्मार्ट टेक्नॉलॉजी की एक झलक जरूर प्रस्तुत कर रहा है। इस आयोजन में सिंधिया ने भारत की तकनीकी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने तथा रणनीतिक सहयोग को मजबूती प्रदान करने के लिए वैश्विक टेक लीडर्स एवं इनोवेटर्स से भी मुलाकात की है।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें