कटरा। मां वैष्णो देवी धाम के श्रद्धालुओं के लिए चैत्र नवरात्र से पहले हम एक एक अच्छी खबर लेकर हाजिर हैं। इस चैत्र नवरात्र को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर (क्यू कॉम्प्लेक्स) का शुभारंभ किया है। यह नया परिसर खौस तौर से श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और यात्रा मार्ग की भीड़ को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह नया कतार परिसर लगभग 10,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और इस पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह परिसर एक साथ 20,000 श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारों का प्रबंध किया गया है, जिससे यात्रा मार्ग और अधिक व्यवस्थित रहेगा।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिसर में स्वच्छ पेयजल, आरामदायक प्रतीक्षा क्षेत्र और दिव्यांगजनों के लिए अलग प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। इसके अलावा, परिसर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए संगमरमर से सजी भव्य द्योढ़ी भी बनाई गई है, जो दर्शकों को एक दिव्य अनुभव प्रदान कर रही है। इस बात की जानकारी श्राइन बोर्ड के सीओ अंशुल गर्ग ने देते हुए बताया कि हर वर्ष नवरात्र के दौरान लाखों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचते हैं, जिससे यात्रा मार्ग पर भारी भीड़ हो जाती है। ऐसे में यह नया कतार परिसर आने वाले समय में श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगा। यह परिसर कतारों में होने वाली अव्यवस्था से बचाने में सहायक सिद्ध होगा।
श्राइन बोर्ड के इस नए प्रयास से न केवल यात्रा व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि श्रद्धालुओं को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव भी मिलेगा।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें