शिवपुरी 12 अप्रैल 2025। करैरा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद से रैफर होकर जिला अस्पताल पहुंची उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला का स्त्री रोग विशेषज्ञों ने तत्काल आपरेशन कर न केवल महिला की जान बचाई बल्कि तीन नवजात बच्चों का सकुशल जन्म भी कराया। आपरेशन के बाद जहां महिला को एचडीयू में भर्ती किया गया है वहीं बच्चे एसएनसीयू में उपचार लाभ ले रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि करैरा विकासखंड के ग्राम सिरसौना की 22 वर्षीय वर्षा पत्नी विवेक पाल, विवाह के उपरांत पहली बार गर्भवती हुई थी। महिला ने गर्भावस्था काल में करैरा में निजी चिकित्सकों से उपचार कराया। वर्षा को जहां खून की कमी थी वहीं उसका ब्लड प्रेशर भी खासा बढ़ा हुआ था। जब उसे प्रसव पीडा प्रारंभ हुई तो परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद लेकर पहुंचे जहां परीक्षण उपरांत गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता ने महिला का परीक्षण कर तत्काल रक्त की व्यवस्था कर आपरेशन करना सुनिश्चित किया। जिसमें महिला ने दो लडकी व एक लडके को जन्म दिया। तीनों नवजातों का बजन निर्धारित मापदंडों से खासा कम था तो तत्काल बच्चों को एसएनसीयू में रैफर कर दिया जहां बच्चे उपचार लाभ ले रहे है और सकुशल हैं। इसके बाद प्रसूता को भी एचडीयू में शिफट कर दिया गया जहां वह भी सकुशल है।
यदि समय पर न होता आपेशन तो तीनों बच्चों के साथ मां की जा सकती थी जान
जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ मोना गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद से रैफर होकर आई वर्षा पाल उम्र 22 बर्ष का यदि तत्काल आपरेशन तय नही किया जाता तो उसकी व बच्चों की जान जा सकती थी। महिला में रक्त बेहद कमी थी उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था ऐसे में आपरेशन करना कठिन था, लेकिन कठिन प्रयास कर स्त्री रोग चिकित्सक डॉ बबीता तोमर एवं नर्सिंग आफीसर प्रतीमा के सहयोग से सफल आपरेशन सपन्न हुआ उसके बाद कम वजन के बच्चे होने से उन्हें श्वसन आदि समस्या थी इसलिए एसएनसीयू में भर्ती कराया गया । मां व तीनों नवजात सकुशल है। चिकित्सकीय देखरेख में हैं।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें