#धमाका बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने लिया खुद संज्ञान, लगाई रोक, 400 एकड़ में फैले तेलंगाना के कांचा गचीबावली जंगल Kancha Gachibowli को काटे जाने का शर्मनाक मामला
हैदराबाद। 400 एकड़ में फैले तेलंगाना के कांचा गचीबावली जंगल Kancha Gachibowli को काटे जाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक तरफ जंगल काटते बुलडोजरों को तस्वीर वायरल हो रही है। जिसके बाद ये मामला संसद में जा पहुंचा और आज सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेकर उक्त मामले में किसी भी गतिविधि पर तत्काल रोक लगा दी है। बता दें कि आईटी हब बनाने के लिए करीब चार सो एकड़ में घने जंगल को सरकार ने रातों रात कटवाने सैकड़ों डंपर, पेड़ कटर, डंपर दल बल को भेजा था जबकि इस इलाके में अनेक जंगली जानवर, वन्य प्राणी रहते हैं बाबजूद इसके जब लोगों ने विरोध किया तो सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया। लेकिन मंगलवार को राहत भरी खबर सामने आई है कि कोर्ट ने शर्मनाक अभियान पर रोक लगा दी है। इधर दूसरी तरफ इस बेजा कारवाई में अपने घर को बचाते जानवरों की इंसानों से जंग की वीडियो भी सामने आई है। इस वक्त सोशल मीडिया इन दो तरह की तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बुलडोजरों के आने पर जानवर इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स इस तस्वीर को सच मानकर शेयर कर रहे हैं लेकिन ये असली नहीं है। इन्हें AI से तैयार किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच जानने के लिए जब तस्वीर को गूगल लेंस से चेक किया तो कई अन्य यूजर ने भी इस तस्वीर को हैदराबाद से जोड़कर शेयर किया है। जब हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो पता चला कि कई जानवरों की परछाई दिख ही नहीं रही है। उसके बाद हमारी टीम ने वायरल तस्वीर को AI टूल से चेक किया। AI टूल Sightengine के रिजल्ट के अनुसार जानवरों की वायरल तस्वीर 99 प्रतिशत तक AI से बनाई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई जानवरों के भागने की तस्वीर फर्जी है। वायरल तस्वीर को AI के जरिए बनाया गया है। यूजर्स द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर से लोगों के बीच भ्रम फैल रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें