शिवपुरी।करैरा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवंमहिला मण्डल की पूर्व अध्यक्ष समाज सेविका श्रीमती मनीषा श्री सतीष कुमार नौग़रैया (नावली बालों) की सुपुत्री कु.कृतिका नौग़रैया (डॉल) का UPSC 2024 में IAS के पद पर चयन होने पर चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष एवं वैश्य महासम्मेलन की संभागीय अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे ने सभी पदाधिकारी महिलाओं के साथ करैरा पहुचकर कृतिका को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया, कृतिका बिटिया की इस सफलता पर गहोई समाज गौरवान्वित है।
चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा द्वारा, बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर महिला सभा की पदाधिकारी नीलम गेडा, रजनी बिलैया, रजनी गेडा, शोभा चऊदा, सुमनसोनी, सुलेखा कोठारी, सुमन बरसैया सहित क्षैत्र की महिलाएं मौजूद रही।








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें