शिवपुरी। शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों पर बुधवार को जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश और एसडीएम उमेश कौरव के मार्गदर्शन में छापे मारे गए और सेंपल लिए
लिये गये नमूनों की जानकारी
① महाकालेश्वर दूध डेयरी नीलगर चौराहा घी खुला का नमुना
②प्रिंस दूध डेयरी नीलगर चौराहा शिवपुरी- पनीर खुला
③ शिव शक्ति मिक्स आइस्क्रीम पार्लर बायपास से कुल्फी, जूस का नमूना
④ शिव शक्ति मिक्स आइसक्रीम शिवपुरी बादाम शेक लूज का नमूना।
⑤ ओमी डोसा वाला गुरुद्वारा शिवपुरी आशीर्वाद नूडल्स पेक का नमूना।
⑥ ओमी डोसावाला गुरुद्वारा शिवपुरी से चावल, उड़द दाल डोसा आटा का नमूना लिया।
विधिक माप विज्ञान अधिनियम अंतर्गत श्री आर. के. चतुर्वेदी नापतौल निरीक्षक, जिला शिवपुरी द्वारा भी संयुक्त दल के साथ नापतौल संबंधी निरीक्षण कर कार्यवाही की गई।
एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने की थी मिलावट की शिकायत
मंगलवार को जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार से एडवोकेट सुरेश धाकड़ ने मिलावट की शिकायत की थी। उन्होंने मावा, पनीर मिलावटी उपयोग में लाने और ऊंचे दाम पर विक्रय होने की बात कहते हुए एडवोकेट को मिलावटी सामग्री विक्रय की अनुमति चाही थी जिससे उसे सस्ते दाम पर विक्रय किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें