शिवपुरी। राठौर समाजसेवी संस्था शिवपुरी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए निशुल्क R.O. वाली शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। प्यासे को पानी पिलाना बड़े ही पुण्य का कार्य है इसी क्रम में मंगलवार दिनांक 22/4/ 2025 को ग्वालियर बायपास पर राठौर समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्री उपेंद्र जी राठौर (बताशे वाले ) पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने मिलकर प्याऊ की शुरुआत की।
मुख्य अतिथि श्री देवी लाल जी राठौर अध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा, विशिष्ट अतिथि श्री हरिओम जी राठौर बताशे वाले(सांसद प्रतिनिधि) उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा, राठौर समाजसेवी संस्था सभी ने मिलकर प्याऊ पर माल्यार्पण किया, दीप प्रज्वलित किया। उपस्थित समाज बंधुओ का रोली चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया और बड़े हर्ष उल्लास से R . O. प्याऊ का उद्घाटन किया। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। राठौर समाजसेवी संस्था प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस भीषण गर्मी में प्याऊ लगाकरप्यासे को पानी पिलाने का पुण्य का कार्य करती है इस पुनीत कार्य मे संस्था सदस्यों द्वारा तन मन धन से सहयोग करने एवं अपना अमूल्य समय देने वाले महान समाजसेवी जो उपस्थित हुए। श्री रवि जी राठौर राठौर मगरोनी वाले पूर्व अध्यक्ष गिृजेश जी शिक्षक महामंत्री, राजेंद्रा जी कोषाध्यक्ष, मुकेश जी सचिव दिनेश जी पूर्व अध्यक्ष श्री सूबेदार सुरेश जी राठौर संरक्षक पवन जी मगरोनी वाले संरक्षक रामसेवक जी बेटा वाले शिक्षक रुपेश जी सह् संगठन मंत्री अरुणा जी कार्यालय मंत्री राजकुमार जी मह्ते जी सुमित राठौर उपाध्यक्ष सुनील राठौर चाटवाले सुनील राठौर मगरोनी वाले नरेंद्र जी शिक्षक दीपांशु राठौर बताशे वाले करन् जी राठौर शिक्षक पूर्व महामंत्री बृजेश जी शिक्षक हेमंत राठौड़ नितिन राठौर प्रचार मंत्री राजकुमार जी मलाय वाले प्रचार मंत्री, विकास राठौर नोनेरे वाले समाजसेवी जन उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें