इंदौर। शिवपुरी जिला निवासी पुलिस कॉन्स्टेबल अजय शर्मा की इंदौर के सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा हीरानगर इलाके की स्कीम नंबर 136 में दोपहर करीब 12 बजे हुआ। अजय शर्मा ड्यूटी खत्म करके अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें लगभग 25 फीट तक घसीटता ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। अजय शर्मा शिवपुरी के रहने वाले थे और उनकी ड्यूटी देवास नाके पर थी। घटना के समय वे अपने साथी चयन सिंह के साथ अलग-अलग बाइक पर घर जा रहे थे। शिवपुरी और उनके परिजनों के लिहाज से यह घटना अत्यंत दुखद है और हर कोई दुख जता रहा है।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें