शिवपुरी। प्रदेश में मंगलवार को एमपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 वी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित गीता पब्लिक स्कूल के छात्र प्रिंस धाकड़ ने कक्षा 10 में 98.2% अंकों के साथ प्रदेश की टॉप टेन सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है, साथ ही कई अन्य होनहारों ने भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए गीता पब्लिक स्कूल के साथ शिवपुरी जिले का नाम रोशन कर दिया है। स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने इस सफलता का श्रेय बच्चों और उनकी मेहनत को देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन मेहनत करना बच्चों की जिम्मेदारी इसी का परिणाम हमारे सामने है उन्होंने सभी होनहारों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इन होनहारों ने भी किया है कमाल
2. शुभम् धाकड़ पुत्र श्री बलवीर धाकड़ (गणित स्ट्रीम) 419/500 = 83.8%
3. पूर्वी शर्मा पुत्री श्री दिनेश शर्मा (कॉमर्स स्ट्रीम) 386/500 = 77.4% के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इसी क्रम में 10वीं एमपी बोर्ड परिणाम 2025 की परीक्षा में प्रिंस धाकड़ पुत्र श्री लोकेन्द्र श्रीमती मनोज धाकड़ जिन्होंने
3. अंशुल धाकड़ पिता का नाम: श्री बलवीर धाकड़ माता का नाम श्रीमती शारदा धाकड़ 479/500 = 95.8% के साथ होनहारों की सूची में शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें