शिवपुरी, 04 मई 2025: भारत विकास परिषद शाखा - विवेकानंद द्वारा रविवार की शाम स्पोर्टीफाय, दालचीनी रेस्टोरेंट, छतरी रोड पर एक उल्लासपूर्ण “सांझी पारिवारिक मिलन संध्या” का आयोजन किया गया, जिसमें परिषद के लगभग सभी सदस्य सपरिवार शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत परिषद की सामान्य बैठक से हुई, जिसमें सदस्यों ने आगामी योजनाओं व सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की। इसके उपरांत क्रिकेट टूर्नामेंट और खो-खोजैसी पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं ने सभी में ऊर्जा और उत्साह भर दिया। बच्चों और युवाओं ने PS5 वीडियो गेम्स व स्नूकर का आनंद लिया।
परिवारों के बीच आपसी संवाद और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने वाला यह कार्यक्रम स्वादिष्ट स्नैक्स एवं रात्रिभोज के साथ संपन्न हुआ।
शाखा अध्यक्ष अक्षत बंसल ने बताया कि यह आयोजन भारत विकास परिषद के संपर्क व संस्कार प्रकल्प के तहत किया गया था वहीं शाखा सचिव अखिल गोयल ने बताया की कार्यक्रम में सभी सदस्यों महिला पुरुष सहित ने भाग लिया। शाखा के कोषाध्यक्ष गोविंद सिंह टोंगर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि "इस प्रकार के आयोजन समाज में संपर्क, सहयोग और संस्कार की भावना को मजबूत करते हैं।" इस कार्यक्रम के संयोजक C A सत्यप्रकाश व पूनम तथा आयुष्मान व अंकिता रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें