
#धमाका_न्यूज: दवा कारोबारी ग्वालियर निवासी अवनीश शर्मा की लाडली होनहार भांजी प्रांजुल और राजुल ने 12th CBSE के एग्जाम में क्रमशः 95% और 94.8% प्राप्त किए
शिवपुरी। मामा भांजे, भांजियों का रिश्ता गहरा होता है। दोनों रिश्तों में खुशी के रंग देखते ही बनते हैं। कुछ इसी तरह की खुशी लेकर आया आज सीबीएसई का रिजल्ट जब दवा कारोबारी ग्वालियर निवासी अवनीश शर्मा की खुशी का ठिकाना न रहा। वह भी खुशी दोहरी थी क्योंकि उनकी लाडली होनहार भांजी क्रमशः प्रांजुल और राजुल ने 12th CBSE के एग्जाम में क्रमशः 95% और 94.8% प्राप्त किए। दोनों के अंकों में मात्र एक नंबर का अंतर रहा। और सबसे महत्वपूर्ण बात जब दोनों ने 10th में अपना स्कूल टॉप किया तब दोनों ने साइंस छोड़ आर्ट सब्जेक्ट लिए और इन विषयों में इतना नंबर लाना वाकई बहुत सम्मान की बात है। दोनों होनहार भांजियों और और उनके माता पिता को बहुत बहुत बधाई। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें