शिवपुरी। नपा की पथ प्रकाश व्यवस्था भंग होने और एचई की घोर लापरवाही के नतीजे में शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग, खुड़ा मार्ग, वीटीपी स्कूल रोड, सदर बाजार, फतेहपुर रोड सहित अन्य कई ऐसे मार्ग है जहां पर सीवर चैंबर सड़कों पर खुले पडे हैं, इनकी रिपेयरिंग पीएचई ने नहीं की तो आमजन ने इनमें पत्थर भर दिए हैं तो कहीं झाड़ लगा दिए हैं। इन डेमेज चैंबरो में गिरकर कई राहगीर घायल हो चुके हैं। इसी के चलते खुडे से विवेकानंद के लिए जाने वाली सड़क पर व्हीटीपी स्कूल के सामने 2 चैंबर कई माह से खुले पडे है, इन सीबर के चैबंरो के ढक्कन गायब हो गए इस कारण स्थानीय लोगों ने इन चैंबरो मे पत्थर भर दिए है। 7 मई को रात 8 बजे सिटी कोतवाली की वारंट सेल में पदस्थ आरक्षक बृजेन्द्र रावत किसी कार्य से इस मार्ग से निकल रहे थे जो गड्ढे में बाइक जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
इस रोड पर नपा की मेहरबानी से अंधेरा भी पसरा हुआ है। कुल मिलाकर नपा और पीएचई विभाग की लापरवाही का दंश एक आरक्षक को झेलना पडा। लापरवाही के कारण खुल पडे चैंबर के कारण उसका हाथ टूट गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें