विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
शिवपुरी, 15 मई 2025। संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 और 18 मई को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे और शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 17 मई को दोपहर 2.45 बजे शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुचेंगे। वहां जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ चर्चा करेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे माधवराव सिंधिया खेल परिसर में स्थानीय प्रोग्राम में भाग लेंगे। शाम 5 बजे तिरंगा यात्रा कार्यक्रम, शाम 6 बजे आर्दश नगर में विजिट करेंगे। इसके उपरांत आईटीआई शिवपुरी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शोक संवेदना में शामिल होंगे। सौन चिरैया में विजिट, इसके बाद नक्षत्र गार्डन में सोशल मीडिया टीम के साथ चर्चा करेंगे।
इसी प्रकार 18 मई रविवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 10 बजे कलेक्ट्रोट शिवपुरी में दिशा मीटिंग एवं 12.30 बजे पत्रकारवार्ता करेंगे। दोपहर 2 बजे पवा सिंध मार्ग पर रैपी नदी पर जलमगनिया पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद देहरोद और रिजौदा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेंगे। बिजरौनी में लघु सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत नैनागिर, कोलारस में ग्राम चौपाल एवं पुल का उद्घाटन करेंगे। रात 9.30 बजे श्रीपुरचक, कोलारस में शोक संवदेना में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के उपरांत चंदेरी जिला अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें