शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत शर्मा पर दुष्कर्म की एफ.आई.आर.दर्ज होने के बावजूद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी एवं बुलडोजर करवाई न करने को लेकर जिला कांग्रेस शिवपुरी 2 मई को प्रातः 11 बजे जय स्तंभ चौक कोर्ट रोड चौराहा पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेगी। जिला कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी से जारी बयान में जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने कांग्रेसंक सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं समस्त पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। शाक्य ने कहा कि शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत शर्मा पर दुष्कर्म की एफ.आई.आर.दर्ज हुई है लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही भारतीय जनता पार्टी की मोहन सरकार द्वारा जिस प्रकार से आम नागरिकों पर इस प्रकार के आरोप लगने पर बुलडोजर कार्रवाई की जाती है | ऐसी किसी भी प्रकार की कार्रवाई गायत्री शर्मा एवं उसके परिवार के खिलाफ नहीं की गई है, इसलिए हम सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी आज दिनांक 2 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे जय स्तंभ चौक कोर्ट रोड चौराहा पर एकत्रित होकर नगर पालिका में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह को ज्ञापन सौंपेंगे और उनसे मांग करेंगे कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और जिस प्रकार से एक आम गरीब लोगों पर बुलडोजर कार्रवाई होती है ऐसी ही कार्यवाही गायत्री शर्मा एवं उनके परिवार के खिलाफ होनी चाहिए।
जो एक मिसाल बने की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आरोपियों में कोई भेदभाव नहीं करती है वह वैसे ही कार्रवाई अपने पार्टी के लोगों पर भी करने की हिम्मत दिखाएंगे ऐसी हम उम्मीद करते हैं,|
विरोध प्रदर्शन प्रमुख रूप से जिला एवं शहर कांग्रेस एवं पार्षद दल की अगुवाई में होगा
विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन का नेतृत्व प्रमुख रूप से सर्वश्री माननीय जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान विधायक कैलाश कुशवाहा पूर्व विधायक गणेश राम गौतम वीरेंद्र रघुवंशी प्रागीलाल जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर उपाध्यक्ष एपीएस चौहान अनिल शर्मा अन्नी संगठन मंत्री राजकुमार बंसल बासित अली भरत रावत एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान सेवादल अध्यक्ष वीरेंद्र खटीक एनएसयूआई अध्यक्ष शांतनु कुशवाहा आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष भाई रामबरन आदिवासी के नेतृत्व में होगा
पार्षद दल एवं पार्षद प्रत्याशियों को सूचना देने एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा पार्षद एम. डी. गुर्जर पार्षद कमल किसन शाक्य की रहेगी | सभी साथियों से निवेदन है की प्रातः 11 बजे जय स्तंभ चौक कोर्ट रोड चौराहे पर अधिक से अधिक संख्याओं में उपस्थित हों।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें