देश का पहला राज्य बना MP
ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने कहा मध्यप्रदेश में क्रिकेट के लिये यह बड़ी उपलब्धि है कि मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग एमपीएल के दूसरे ही साल में मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम फटाफट क्रिकेट में अपने करिश्में दिखाएगी। युवराज सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार का क्रिकेट से बेहद करीबी व पुराना नाता है। इसी परंपरा को और आगे बढ़ाते हुये प्रदेश में टी-20 एमपीएल पिछले वर्ष शुरू की गई थी। जिसमें प्रदेश के सभी संभागों की टीमें भाग ले रही हैं। 
इस वर्ष से महिला टीम भी शामिल हो रही है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।
ये टीम बिखरेंगी जलवा
जीडीसीए के सदस्य सत्यजीत पाटनकर ने बताया कि पुरूषों की सात टीमें ग्वालियर चीता, जबलपुर रायल लायंस, बुंदेलखंड बुल्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लैपर्ड, चंबल घडियाल व इंदौर पिंक पैंथर अपने जलबे दिखाएगी। वहीं महिलाओं की चंबल घडियाल, बुंदेलखंड बुल्स और भोपाल वाल्बस तीन टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। टीमों के जर्सी अनावरण समारोह में महाआर्यमन सिंधिया के साथ जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें