देश का पहला राज्य बना MP
ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने कहा मध्यप्रदेश में क्रिकेट के लिये यह बड़ी उपलब्धि है कि मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग एमपीएल के दूसरे ही साल में मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम फटाफट क्रिकेट में अपने करिश्में दिखाएगी। युवराज सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार का क्रिकेट से बेहद करीबी व पुराना नाता है। इसी परंपरा को और आगे बढ़ाते हुये प्रदेश में टी-20 एमपीएल पिछले वर्ष शुरू की गई थी। जिसमें प्रदेश के सभी संभागों की टीमें भाग ले रही हैं। 