दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के लाखों रेल यात्रियों को फिर एक बड़ी सौगात दे दी है। इस बार गुना-बेंगलुरु ट्रेन को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मंजूरी प्रदान कर दी है। उम्मीद कीजिए कि शिवपुरी, गुना, ग्वालियर होकर ये नई ट्रेन जल्द दौड़ेगी। बता दें कि उक्त संबंध में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शिवपुरी के अध्यक्ष अरविंद लाल दिवान ने एक पत्र केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लिखा था जिसमें इस ट्रेन के साथ कुछ अन्य मांग शामिल थीं। उक्त पत्र के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 23 सितंबर 2024 को एक पत्र रेल मंत्री को भेजा था। (संलग्न पत्र) जबकि अभी 21 अप्रैल 2025 को सिंधिया जी ने रेल मंत्री को विस्तार पूर्वक गुना संसदीय इलाके के युवाओ, व्यवसाई और अन्य लोगों की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए उक्त ट्रेन को शुरू करने की मांग की थी। (देखिए पत्र)
लंबे समय से थी आवश्यकता पूरे अंचल को मिलेगा लाभ, लोगों ने जताया आभार
ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के विशेष अनुरोध पर गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी प्रदान करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। गुना क्षेत्र के यात्री विशेषकर बेंगलुरु में कार्यरत युवा जल्द ही इस रेल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
Jyotiraditya M Scindia

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें