'विकसित भारत 2047 का सपना होगा साकार'- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे बताया, "कुल मिलाकर इस समिट में 4 लाख 18 हजार करोड़ के एमओयू और एलओआई का संकेत दिया गया है।
2025 से लेकर 2035 तक हमारे उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए एक नई ग्रोथ स्टोरी तैयार की जा रही है, जो विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में एक अग्रिम पंक्ति में ग्रोथ इंजन बनेगा। इसलिए आज मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि आइए हम सब मिलकर इस कहानी को साथ में लिखें."
नॉर्थ ईस्ट को लेकर सभी में उत्साह'- पीएम मोदी
समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब मैं राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट के इस भव्य मंच पर हूं. मन में गर्व और आत्मीयता है. सबसे बड़ी बात है कि भविष्य को लेकर अपार विश्वास भी है. कुछ महीने पहले ही यहां भारत मंडपम में हमने अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था।आज हम यहां नॉर्थ ईस्ट में निवेश का उत्सव मना रहे हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में इंडस्ट्री लीडर्स आए हैं. ये दिखाता है कि नॉर्थ ईस्ट को लेकर सभी में उत्साह है. भारत को दुनिया का सबसे डाइवर्स नेशन कहा जाता है. हमारा नॉर्थ ईस्ट इस डाइवर्स नेशन का सबसे डाइवर्स हिस्सा है."











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें